हल्द्वानी :जिला प्रशासन ने नैनीताल जनपद के हल्द्वानी, रामनगर और लालकुआं नगर निकाय क्षेत्र के अंतर्गत 3 मई तक पूर्ण रूप से कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू लागू होते ही बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा राशन दूध की दुकानों को दोपहर 12 बजे तक खुलने की छूट दी गई है. जबकि शराब की दुकानों को 3 मई तक पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसे में पुलिस-प्रशासन कर्फ्यू को सख्ती से लागू कर रहा है.
पुलिस ने दिखाई सख्ती तो सुनसान हो गईं सड़कें, ये है गाइडलाइन - SSP Nainital Preeti Priyadarshini gave instructions
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
![पुलिस ने दिखाई सख्ती तो सुनसान हो गईं सड़कें, ये है गाइडलाइन Police administration strictly enforced curfew in Nainital district](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11551539-thumbnail-3x2-pic.jpg)
पुलिस प्रशासन ने जनपद नैनीताल में सख्ती से लागू किया कर्फ्यू
पुलिस ने दिखाई सख्ती तो सुनसान हो गईं सड़कें, ये है गाइडलाइन
पढ़ें:चमोली हिमस्खलन: आज तीन और मजदूरों के शव मिले, मृतकों की संख्या 15 हुई
वहीं नगर निकाय क्षेत्र के शराब की दुकानें भी 3 मई तक पूर्ण रुप से बंद रहेंगी. जबकि नगर निकाय क्षेत्र से बाहर की शराब की दुकानें दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी, जिसकी निगरानी जिला आबकारी अधिकारी करेंगे.
Last Updated : Apr 27, 2021, 12:00 PM IST