उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: होटल-रिसॉर्ट में रेव पार्टी पर पुलिस की पैनी नजर, होगी कार्रवाई - होटल और रिसॉर्ट में नशा परोसने के खिलाफ होगी कार्रवाई

थर्टी फर्स्ट के जश्न को मात्र दो ही दिन शेष बचे हुए हैं. ऐसे में न्यू ईयर के जश्न के लिए लगातार लोग नैनीताल रामनगर सहित कई पहाड़ी इलाकों में पहुंच रहे हैं.

etv bharat
और रेस्तरां में रेव पार्टी पर पुलिस की पैनी नजर

By

Published : Dec 28, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 9:06 PM IST

हल्द्वानी:न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर कई जगहों पर रेव पार्टियों और नशा परोसने का कारोबार खूब किया जाता है. ऐसे में नैनीताल पुलिस भी रेव पार्टी का आयोजन करने वाले और होटल और रिसॉर्ट में नशा परोसने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया है कि रामनगर-नैनीताल सहित कई रिसॉर्ट और होटलों में थर्टी फर्स्ट के जश्न के दौरान रेव पार्टी और नशे का इंतजाम रिसॉर्ट और होटल स्वामी द्वारा किया जा सकता है. इसको देखते हुए पूरी तरह से पुलिस-प्रशासन चौकन्ना है. सभी रिसॉर्ट-रेस्तरां और होटल स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि इस तरह का कोई भी आयोजन न करें. नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रेव पार्टी पर पुलिस की पैनी नजर.
गौरतलब है कि थर्टी फर्स्ट के जश्न को मात्र दो ही दिन शेष बचे हुए हैं. न्यू ईयर जश्न के लिए लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. नैनीताल-रामनगर सहित कई पहाड़ी इलाकों में पर्यटक जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में होटल और रिसॉर्ट द्वारा पर्यटकों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा भी किया जा रहा है.रेव पार्टी के आयोजन में नशे का इंजेक्शन, सिंथेटिक नशा, स्मैक, कोकीन और हेरोइन जैसे उत्तेजक नशा परोसने का काम किया जाता है. इसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है.

ये भी पढ़ें: कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक, फर्जी आवेदन रद्द करने का आदेश

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा है कि पुलिस ने होटल, रेस्त्रां और रिसॉर्ट स्वामियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में थर्टी फर्स्ट के मौके पर किसी तरह का कोई आयोजन न करें. साथ ही कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन करें. उन्होंने कहा कि रेव पार्टी और नशे के नेटवर्क के खिलाफ पुलिस तंत्र को मजबूत कर दिया गया है. इन जगहों पर पुलिस को सादी वर्दी में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं. जहां कहीं से इस तरह की कोई शिकायत प्राप्त मिलेगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी होटल रेस्तरां या रिसॉर्ट द्वारा पार्टी आयोजन की अनुमति नहीं ली गई है. अगर बिना अनुमति के किसी के द्वारा पार्टी का आयोजन किया जाएगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 28, 2020, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details