उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई - Station Mallital Incharge Vijay Mehta

थाना मल्लीताल प्रभारी विजय मेहता ने बताया की हल्द्वानी-नैनीताल पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें 3 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.

Haldwani
लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jun 20, 2020, 9:58 PM IST

हल्द्वानी: अनलॉक-1 में कई चीजों पर छूट दिए जाने के बाद अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर कही है. इसी के तहत आज हल्द्वानी में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन दर्जन से अधिक लोगों का चालान किया.

थाना मल्लीताल प्रभारी विजय मेहता ने बताया की हल्द्वानी-नैनीताल पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें 3 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई. थाना प्रभारी ने बताया कि अनलॉक-1 के बीच छूट मिलने के बाद लोग नैनीताल की ओर रुख कर रहे हैं. इनमें से बहुत से ऐसे लोग हैं जो सर्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पी रहे हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने यह अभियान चलाया है.

पढ़े-बसों के किराए में वृद्धि के बाद बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, धस्माना बोले- जनता की कमर तोड़ रही सरकार

उन्होंने आगे बताया कि शनिवार को हल्द्वानी बाजार बंद होने के चलते भारी संख्या में लोग पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं, जिनपर पुलिस नजर बनाए हुए है. आगे भी पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details