रामनगर:अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस ने कमर कस ली है. जिसके लिए पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी. वहीं नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने सभी पुलिस अधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देशित किया है.
ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस सख्त नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाने जा रही है. जिसके लिए सभी थाना, कोतवाली प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है.उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग से खनन सेल टैक्स व परिवहन विभाग को राजस्व का नुकसान होता है. इसकी सूचना लगातार पुलिस महकमे को भी मिलते रहती है.
पढ़ेंः चमोली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए जुबिन नौटियाल ने किया लाइव कॉन्सर्ट
रामनगर में भी इस तरह की शिकायत लगातार मिल रही है. अब पुलिस-प्रशासन नकेल कसने जा रही है. एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि इस अभियान में तीन-चार विभागों को मिलकर काम करना होगा. जिसमें वन निगम, वन विभाग,राजस्व विभाग और पुलिस महकमा है, जिसके लिए रणनीति तैयार कर ली गई है. पूर्व में अभियान के तहत बैठक हो चुकी है, अब कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि खनन में कई वाहन बिना रमन्ने के ओवरलोडिंग में चल रहे हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.