उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी के कुकर्मी गुरु की जमकर हुई पिटाई, पॉक्सो में दर्ज हुआ मुकदमा - हल्द्वानी हिंदी समाचार

एक निजी स्कूल के PTI टीचर ने नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

haldwani
शिक्षक और गुरु का रिश्ता हुआ शर्मसार

By

Published : Jun 15, 2021, 6:27 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से PTI टीचर द्वारा नाबालिग छात्र से कुकर्म करने का मामला सामने आया है. शिक्षक ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार करते हुए नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म किया है. परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस ने कुकर्म की धाराओं के अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के एक निजी स्कूल का है. यहां, PTI टीचर ने नाबालिग छात्र को बहला-फुसला कर उसके साथ कुकर्म करके गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. छात्र ने घर जा कर परिजनों को आप बीती बताई. जिसके बाद परिजन स्कूल पहुंच गए और शिक्षक की जमकर धुनाई की. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड: जल्द तय होगी परीक्षाफल की रूपरेखा

वहीं, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कुकर्म की धाराओं के अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपी शिक्षक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details