हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से PTI टीचर द्वारा नाबालिग छात्र से कुकर्म करने का मामला सामने आया है. शिक्षक ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार करते हुए नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म किया है. परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस ने कुकर्म की धाराओं के अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के एक निजी स्कूल का है. यहां, PTI टीचर ने नाबालिग छात्र को बहला-फुसला कर उसके साथ कुकर्म करके गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. छात्र ने घर जा कर परिजनों को आप बीती बताई. जिसके बाद परिजन स्कूल पहुंच गए और शिक्षक की जमकर धुनाई की. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.