रामनगर : उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने के लिए प्रस्तावित नए नेशनल हाईवे को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गयी है. स्वीकृति मिलने के बाद जल्द इसके सर्वे का काम शुरू हो जाएगा. इस हाईवे के बनने के बाद उत्तराखंड के लोग बिना यूपी में प्रवेश किए राजधानी देहरादून पहुंच सकेंगे.
समाजसेवी हरीश चंद्र सती ने प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर इस नेशनल हाइवे की मांग की थी. हरीश चंद्र सती के पत्र पर पीएमओ ने लक्ष्मण झूला से रानीखेत तक (300 किमी.लंबे) नए नेशनल हाईवे का प्रस्ताव सड़क व परिवहन मंत्रालय से मांगा था.