नैनीताल:पिछले साल आई कोरोना महामारी ने कई लोगों को सड़कों पर ला दिया है. जिसमें सरोवर नगरी स्थित होटल मनु महारानी के कर्मचारी भी शामिल हैं. कोरोना महामारी ने होटल के 33 कर्मचारियों से इनका रोजगार छीन लिया. जिसको लेकर कर्मचारी पिछले 45 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे हैं. इन कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर समस्या का निदान करने की मांग की थी. मामले में पीएमओ ने संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के मुख्य सचिव और श्रम सचिव को होटल कर्मचारियों की समस्या का निदान करने के निर्देश दिए हैं.
होटल कर्मचारी एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र पपोला ने बताया कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के दौरान होटल मनु महारानी के 33 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था. लेकिन हालात सामान्य होने पर सभी को काम पर वापस रखने का आश्वासन दिया गया था. वहीं, जनवरी के बाद देश में संक्रमण के हालात सामान्य हुए तो होटल प्रबंधन ने इन्हें नौकरी रखने की जगह अन्य कर्मचारियों को नौकरी पर रख लिया.