नैनीताल:उत्तराखंड में तेजी से विकसित हो रहे होम स्टे देशभर के साथ-साथ विदेशों में भी अब अपनी छाप छोड़ने लगे हैं. जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) विशेष रूप से प्रभावित हैं. यही वजह है आगामी उत्तराखंड दौरे पर नैनीताल जिले के होम स्टे संचालकों से पीएम बात करेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे.
पीएम मोदी अपने आगामी उत्तराखंड दौरे पर नैनीताल जनपद के मुक्तेश्वर, पीयूडा क्षेत्र के होम स्टे संचालकों से बात करेंगे और होम स्टे संचालित के दौरान उनके अनुभवों को साझा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी इन होम स्टे संचालकों के साथ बैठक करेंगे.
नैनीताल के पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया की बनारस दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड होम स्टे का प्रेजेंटेशन दिया था. जो प्रधानमंत्री के मन को भा गया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैनीताल के होम स्टे संचालकों से बात करेंगे. मोदी से होम स्टे संचालकों की बात करवाने के लिए सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं.