उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

30 दिसंबर को हल्द्वानी में पीएम मोदी की जनसभा, आज CM धामी लेंगे तैयारियों का जायजा

30 दिसंबर को हल्द्वानी में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा तय हो चुकी है. हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में पीएम मोदी दोपहर एक बजे एक विशान जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के मुताबिक पीएम मोदी की जनसभा में एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है. वहीं, प्रशासन ने जनसभा के तहत अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

nainital latest news
पीएम मोदी की जनसभा

By

Published : Dec 22, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 6:11 AM IST

हल्द्वानीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 दिसंबर को उत्तराखंड के हल्द्वानी का दौरा तय हो चुका है. नैनीताल के हल्द्वानी में पीएम मोदी 30 दिसंबर को एक विशाल जनसभा करेंगे. इसके लिए प्रशासन ने जगह भी तय कर ली है. हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को दोपहर 1 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी हैं.

बुधवार को नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल सहित एसएसपी पंकज भट्ट और भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने मौका मुआयना कर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. डीएम गर्ब्याल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को दोपहर 1 बजे एमबी इंटर कॉलेज परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही हजारों करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे.

हल्द्वानी में पीएम मोदी की जनसभा

सीएम धामी लेंगे जायजाःपीएम मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके मद्देनजर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज (23 दिसंबर) को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे. सीएम धामी दोपहर 1 बजे कपकोट हेलीपैड से प्रस्थान कर दोपहर 1ः30 बजे एफटीआई हल्द्वानी पहचेंगे. इसके बाद सीएम कार द्वारा 1ः45 बजे एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में कार्यक्रम स्थल एवं अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके बाद दोपहर 2ः45 बजे एमबी इंटर कॉलेज से कार द्वारा प्रस्थान कर 3 बजे एफटीआई से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे.

ये भी पढ़ेंः BJP ने विधानसभा के सफल संचालन पर प्रेमचंद अग्रवाल का जताया आभार, CM धामी ने कही ये बातें

गौरतलब है कि इससे पहले हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली 24 दिसंबर को प्रस्तावित थी. रैली के लिए नैनीताल प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का स्थान चिन्हित किया था. लेकिन रैली स्थगित होने के बाद प्रशासन ने जगह परिवर्तन किया है. अब रैली 30 दिसंबर को एमबी इंटर कॉलेज परिसर में होगी. साथ ही पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अभी से रोड मैप बनाना शुरू कर दिया है.

नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि क्राउड मैनेजमेंट और सुरक्षा के दृष्टिगत एमबी इंटर कॉलेज परिसर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं. पुलिस प्रशासन रोडमैप तैयार करेगा, जबकि प्रशासन रैली संबंधित तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः यूपी-उत्तराखंड परिसंपत्ति बंटवारा: कांग्रेस बोली- बड़े भाई यूपी ने छोटे भाई उत्तराखंड को लूट लिया

जनसभा में एक लाख लोग जुटने की संभावनाःभाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में बड़ी संख्या में उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले से लोग पहुंचेंगे. करीब एक लाख लोगों के रैली में शामिल होने की संभावना है. इसके तहत भाजपा कार्यकर्ता पिछले काफी दिनों से तैयारी में जुटे हुए हैं और कार्यक्रम फाइनल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

मनोज पाठक ने किया जनसंपर्कःउत्तराखंड विधानसभा विस्तारक मनोज पाठक ने नैनीताल के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस दौरान मनोज पाठक ने विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए क्षेत्रवासियों से अपील की. जनसंपर्क के दौरान मनोज पाठक ने लोगों को सरकार की जनकल्याण नीतियों से अवगत कराया और साथ ही 30 दिसंबर को हल्द्वानी में होने जा रही पीएम मोदी की जनसभा में बड़ी संख्या में पहुंचने का आग्रह किया.

Last Updated : Dec 23, 2021, 6:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details