उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऐसी दीवानगी, नहीं देखी कभी… मिलिए मोदी के इस दीवाने से जो कर रहा ये काम - उत्तराखंड न्यूज

ऑटो चालक जमुना प्रसाद की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति दीवानगी देखने को मिल रही है. जमुना प्रसाद का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण करने तक वह यात्रियों को फ्री सेवा देंगे.

मोदी का फैन

By

Published : May 25, 2019, 10:09 PM IST

हल्द्वानीः लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जैसे ही प्रचंड बहुमत मिला वैसे ही हर तरफ जश्न का माहौल दिखाई देने लगा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत से ऐसे फैन हैं जो जीत की खुशियों को अलग-अलग तरीके से मना रहे हैं.

हल्द्वानी के एक ऑटो चालक की मोदी के प्रति विशेष दीवानगी है.

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाए जाने की खुशी में हल्द्वानी के एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो का किराया मोदी के शपथ ग्रहण तक फ्री कर जीत का जश्न मनाया.

यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेट: गर्मी तोड़ सकती है 10 साल का रिकॉर्ड, पहाड़ों पर होगी हल्की बारिश

दरअसल, हल्द्वानी के रहने वाले जमना प्रसाद ऑटो चलाकर अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं, लेकिन जमुना प्रसाद की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति दीवानगी देखने को मिल रही है. जमुना प्रसाद का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण करने तक वह यात्रियों को फ्री सेवा देंगे.

जमना प्रसाद का कहना है कि देश में नेता तो कई है, लेकिन नरेंद्र मोदी का कोई जवाब नहीं. मोदी जो कहते हैं वही करते हैं. देश हित में नरेंद्र मोदी ने इतने बड़े निर्णय लिए और विरोधियों को करारा जवाब दिया, जिसको देखते हुए उनके लिए कम से कम इतनी सेवा देना तो बनता ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details