उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य कार्यक्रम, PM मोदी ने उत्तराखंड की जनता को भी किया संबोधित - आजादी के अमृत महोत्सव

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नैनीताल और रुड़की में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ऊर्जा मंत्रालय ने देश को 2047 तक सौर ऊर्जा पावर बनाने का रखा लक्ष्य रखा है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए लोगों को संबोधित भी किया.

Ujjwal Bharat Ujjwal Bhavishy program
Ujjwal Bharat Ujjwal Bhavishy program

By

Published : Jul 30, 2022, 10:46 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में आयोजिक कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने एनटीपीसी स्वच्छ ऊर्जा परियोजना व नेशनल रूफटॉप सोलर पोर्टल की शुरुआत की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न राज्यों में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों से बातचीत की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि 2015 तक देश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजाना 15 घंटे बिजली दी जाती थी, लेकिन अब सरकार के द्वारा 22 घंटे से अधिक रोजाना बिजली दी जा रही है. कार्यक्रम के दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने कहा कि ऊर्जा निगम के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को साकार करते हुए बीपीएल परिवारों को निशुल्क बिजली दी जा रही है. साथ ही एपीएल परिवारों को सस्ती दरों पर बिजली दी गई है. सरकार द्वारा नैनीताल के बेतालघाट क्षेत्र के गावों में सरकार ने 100% बिजली पहुंचा दी है. आज हर घर बिजली के जगमगा रहा है.
पढ़ें-मदन कौशिक हटाए गए तो यतीश्वरानंद कैंप में छाई खुशी की लहर, जानिए इसका कारण

वहीं अमृत योजना के तहत ही ऊर्जा निगम द्वारा राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रुड़की में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आईआईटी रुड़की, एनआईएच के डायरेक्टर सहित ऊर्जा निगम के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से ऑनलाइन बातचीत की और बिजली की महत्ता को बताया.

इस दौरान आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर एके चतुर्वेदी ने कहा कि आने वाले समय में बिजली की डिमांड बढ़ेगी. इसलिए बिजली को बचाना भी सबसे बड़ी चुनौती है, जिसको लेकर ऊर्जा निगम काम कर रहा है. वहीं ऊर्जा निगम के चीफ इंजीनियर संजय कुमार टम्टा का कहना है कि अगले दो से तीन सालों में बिजली की डिमांड चार गुना बढ़ने वाली है. इससे कैसे निपटा जाएगा इन विषयों पर भी चर्चा हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details