नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में आयोजिक कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने एनटीपीसी स्वच्छ ऊर्जा परियोजना व नेशनल रूफटॉप सोलर पोर्टल की शुरुआत की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न राज्यों में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों से बातचीत की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि 2015 तक देश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजाना 15 घंटे बिजली दी जाती थी, लेकिन अब सरकार के द्वारा 22 घंटे से अधिक रोजाना बिजली दी जा रही है. कार्यक्रम के दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने कहा कि ऊर्जा निगम के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को साकार करते हुए बीपीएल परिवारों को निशुल्क बिजली दी जा रही है. साथ ही एपीएल परिवारों को सस्ती दरों पर बिजली दी गई है. सरकार द्वारा नैनीताल के बेतालघाट क्षेत्र के गावों में सरकार ने 100% बिजली पहुंचा दी है. आज हर घर बिजली के जगमगा रहा है.
पढ़ें-मदन कौशिक हटाए गए तो यतीश्वरानंद कैंप में छाई खुशी की लहर, जानिए इसका कारण