रामनगर: एमपीआईसी खेल मैदान दो-तीन दिनों से काफी चर्चाओं में है. चर्चा में इसलिए नहीं कि इस खेल मैदान में कोई खेलों का आयोजन हो रहा है, बल्कि इसमें लोगों के मनोरंजन के लिए नुमाइश लगाई जा रही है. इस खेल मैदान में झूले, मौत का कुआं और खाने-पीने के स्टाल लगाए जा रहे हैं. जिसको लेकर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शादाब उल हक ने आत्महाद की चेतावनी दी है.
रामनगर में लोगों के लिए ना तो पार्क है, ना कोई खेल मैदान और न ही कोई बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए कोई मंच. ऐसे में भी खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए एकमात्र खेल का मैदान है. उसमें भी कुछ जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की मिलीभगत से लोगों के मनोरंजन के लिए मेला लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में कुश्ती का महाकुंभ, भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया शुभारंभ