नैनीताल:भले ही आज देश 5G की तरफ बढ़ रहा है, धारचूला की दारमा वैली के लोग आज भी मोबाइल नेटवर्क से कोसों दूर हैं. देश आजाद हुए 72 साल पूरे होने जा रहे हों, लेकिन उत्तराखंड के इस सीमांत गांव के लोग आज भी गुलामी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. इन गांवों के लोगों को आज तक न तो मोबाइल टावर की सुविधा मिली है और न ही बेहतर सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की. मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोग पलायन करने को मजबूर हैं.
दुगतु गांव के लोगों का कहना है कि गांव में संचार सेवा नहीं होने से उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव में कोई बीमार हो जाए या कोई आपदा आ जाए तो वह अपनी आवाज किसी तक नहीं पहुंचा सकते. दारमा वैली के गांव के लोगों का कहना है कि साल 2013 में जब आपद आई थी तब उनके गांव में कई लोगों की मौत हुई थी, लेकिन संचार सेवा न होने की वजह से आज तक किसी को यह तक नहीं पता कि गांव में कितनी बड़ी आपदा आई.
इसे विडंबना ही कहेंगे कि मोबाइल नेटवर्क न होने से ग्रामीण सुख और दुःख की बातें दुनियां तक नहीं पहुंचा पाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि 2 दिन पहले की गांव के शख्स की हार्ट अटैक से बरेली में मौत हो गई. शव को बरेली से धारचूला करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय करके लाया गया, लेकिन महज 60 किलोमीटर दूर उसके गांव में युवक के माता-पिता को उनके बेटे की मौत का पता नहीं चल सका.