भारत के लिए नवसंवत्सर धार्मिक, आर्थिक व राजनैतिक दृष्टि से रहेगा शुभ हल्द्वानी: नूतन संवत 2080 श्रीशाके 1945 इस वर्ष पिंगल नाम का संवत्सर 22 मार्च 2023 बुधवार से आरम्भ हो रहा है. इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी बता रहे हैं कि यह वर्ष भारत सहित अन्य देशों के लिये कैसा होगा. किसकी चमकेगी किस्मत, किसके भाग्य का खुलेगा पिटारा, किसका भविष्य बनेगा चमकदार.
पिंगलाब्धेत्वीतिभीतिर्मध्य सस्यार्धवृष्टय: राजानोविक्रमाक्रांताभुजन्ते शत्रुमेदनीम् ।।
यानि पिंगल नाम के संवत्सर में अतिवृष्टि आदि की सम्भावनाऐं बनी रहेंगी. भारत के लिए नवसंवत्सर धार्मिक, आर्थिक और राजनैतिक दृष्टि से शुभ रहेगा. इस वर्ष मेष, सिंह व धनु राशि वालों के लिए वर्ष अपैट यानि प्रतिकूल रहेगा. जबकि विषुवत संक्रांति मिथुन, तुला, कुंभ राशि को अपैट रहेगा. साथ ही धनिष्ठा शतभिषा पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र वालों को संक्रांति वाम पाद में रहेगी, जो शारीरिक कष्ट अशान्ति व तनाव वाला होता है. जिसकी शान्ति हेतु रुद्राभिषेक पाठ कर सकते हैं.
बुधस्य राज्ये सजलं महीतलं गृहे गृहे तूर्य विवाह मंगलम् ।
प्रकुर्वते दानदयांजनोपि स्वस्थं सुभिक्षं धनधान्यसंकुलम्।।
इस वर्ष बुध राजा हैं अर्थात् बुध के राजा बनने पर पृथ्वी पर जल की अधिकता रहती है. साथ ही धन धान्य समृद्धि बढ़ेगी. धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी. देश की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. इस वर्ष के मंत्री शुक्र हैं जो शुभ कारक होंगे. नये संवत्सर में विश्व के पश्चिमी देश में तनाव बढ़ सकता है. समुद्री तट वाले देशों में दैवीय आपदाएं आ सकती हैं. रोग व दुर्घटनाएं बढ़ सकती हैं. कुल मिलाकर देश में राजनैतिक स्थिरता व शान्ति रहेगी. बारह राशियों पर निम्न प्रभाव रहेगा. नव संवत्सर पश्चिमी देशों के समुद्री क्षेत्रों के लिए नुकसान भरा हो सकता है. समुद्री क्षेत्रों वाले इलाकों में आपदा और भूकंप की संभावना हो सकती हैं.
राशि के अनुसार वर्षफल:
मेष राशि:भूमि भवन सम्बन्धी कार्य पूर्ण होंगे पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा.
वृषभ राशि:नये कार्यों का आरंभ हो सकता है. नयी योजनाएं क्रियान्वित हो सकती हैं. पद मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी व कैरियर सम्बन्धी चिन्ता दूर होगी.
मिथुन राशि: वर्ष का पूर्वार्द्ध अगस्त तक का समय संघर्ष पूर्ण रहेगा. अगस्त के बाद धनार्जन के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. पारिवारिक जीवन में तनाव रहेगा. सन्तान सम्बन्धी शुभ समाचार प्राप्त होगा.
कर्क राशि: मांगलिक कार्य पूर्ण होंगे. पारिवारिक जीवन में खुशियां मिलेंगी. सन्तान को शुभ समाचार प्राप्त होगा. राजनीति में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी, लेकिन स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव बना रहेगा.
सिंह राशि: स्वास्थ्य में सुधार होगा. कैरियर सम्बन्धी चिन्ता दूर होगी. रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे. राजनीति में सक्रियता बढ़ेगी. धार्मिक विदेशी यात्रा सम्भव हो सकती है. भूमि भवन व वाहन का लाभ मिल सकता है.
कन्या राशि:कन्या राशि के लिए नवसंवत्सर में उतार चढ़ाव हो सकता है. राजनीति में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कुछ व्यर्थ विवाद की स्थिति बनी सकती है. स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है नये मित्रों से सहयोग मिलेगा.
तुला राशि: तुला राशि के लिए नवसंवत्सर में रोजगार के नये अवसर प्राप्त हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन में खुशियां आ सकती हैं. न्यायालय सम्बन्धी विवाद सुलझ सकता है. व्यापार में लाभ व परिवर्तन योग बन रहा है.
वृश्चिक राशि: धार्मिक कार्यों में व्यय होगा. राजनीति में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विरोधी वर्ग शान्त होंगे. पारिवारिक जीवन में खुशियां मिलेंगी. सन्तान सम्बन्धी चिन्ता दूर होगी. विशेष सम्मान प्राप्त होगा.
धनु राशि: धनु राशि को नये वर्ष में सन्तान सम्बन्धी शुभ समाचार प्राप्त होगा. राजनीति में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धार्मिक कार्यों में व्यय होगा. व्यापार में सफलता व नया कार्य आरंभ करने की योजना बन सकती है. शत्रु पक्ष से तनाव मिल सकता है.
मकर राशि: मानसिक तनाव रहेगा. सन्तान सम्बन्धी चिन्ता दूर होगी. रोजगार में बदलाव संभव है. अचानक व्यवसाय में परिवर्तन भी हो सकता है. मानसिक तनाव रहेगा. वर्ष का पूर्वार्द्ध का समय उन्नति कारक रहेगा.
कुम्भ राशि:नये संवत्सर में नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. कैरियर सम्बन्धी बदलाव संभव है. भूमि भवन भवन सम्बन्धी कार्यों में सावधानी बरतें. स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. सन्तान सम्बन्धी शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
मीन राशि:नये संवत्सर में रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. पारिवारिक जीवन में खुशियां मिलेंगी. राजनीति में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी. अचानक स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. शिक्षा सम्बन्धी कार्यों में विशेष सफलता मिलेगी. बता दें कि इस वर्ष मकर, कुंभ, मीन राशि को शनि की साढ़ेसाती रहेगी. कर्क, वृश्चिक राशि में शनि की ढैया रहेगी.