नैनीताल में पिकअप वाहन खाई में गिरा, हादसे में जेई की मौत, तीन घायल - नैनीताल के ओखलकांडा में हादसा
18:22 November 23
ओखलकांडा इलाके में हुआ हादसा
नैनीताल: ओखलकांडा क्षेत्र में आज उस समय बड़ा सड़क हादसा हो गया जब अनियंत्रित पिकअप वाहन करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा. पिकअप में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. गाड़ी गिरने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मृतक और घायलों को खाई से बाहर निकाला.
पुलिस ने मृतक की पहचान बागेश्वर निवासी (JE) मनोज कुमार के रूप में की है, जो इन दिनों क्षेत्र में निजी ठेकेदार के साथ सड़क निर्माण का कार्य करवा रहे थे. जबकि तीन अन्य घायल की पहचान दिलीप राम, गोपाल समल और हिम्मत सिंह बिष्ट स्थानीय ग्रामीण हैं. पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है. ये सभी लोग भी सड़क का काम करने जा रहे थे. इसी दौरान उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
ये भी पढ़ें :किसानों को दिया जा रहा जैविक खेती का प्रशिक्षण, बढ़ेगी उर्वरा शक्ति