नैनीताल: गुलाब घाटी क्षेत्र में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं वाहन चालक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि युवक वाहन में लिफ्ट लेकर हल्द्वानी से अपने घर ज्योलिकोट जा रहा था. हादसे के बाद घायल वाहन चालक ने पुलिस के पास पहुंचकर घटना के बारे में बताया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस,एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम ने रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Nainital Road Accident: नैनीताल में अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन, एक की मौत, एक घायल - सड़क हादसे
पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं नैनीताल जिले के भुजिया घाट क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
शव को रेस्क्यू करने में लगा काफी समय:नैनीताल के भुजियाघाट गुलाब घाटी क्षेत्र में बीते देर रात पिकअप वाहन करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गया. हादसे में ज्योलिकोट निवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वाहन चालक मामूली रूप से घायल हो गया. वाहन खाई में गिरने के बाद वाहन चालक खाई से बाहर निकलकर पुलिस के पास पहुंचा और हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस,एसडीआरएफ और फायर की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर मृतक के शव को करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला.
पढ़ें-Haridwar accident: बुजुर्ग को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
लिफ्ट मांगकर घर जा रहा था मृतक युवक:वहीं एसडीआरएफ प्रभारी चंदन रौतेला ने बताया कि बीते देर रात पिकअप वाहन हल्द्वानी से नैनीताल की तरफ जा रहा था. इसी दौरान काठगोदाम से नितिन जोशी ने पिकअप में लिफ्ट मांगी और कुछ ही दूर जाने के बाद पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें नितिन की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने घटना के बाद मृतक के शव को पंचनामा भर मोर्चरी में रखवाया और घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी. परिजनों के पहुंचने के बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. इस दौरान एसडीआरएफ के सुरेश बहुगुणा, प्रकाश मेहता,सुरेंद्र कुमार,चन्दन रौतेला, नितेश खेतवाल, भूपेन्द्र कन्याल समेत अन्य लोग मौजूद रहे.