हल्द्वानी:शहर में इन दिनों कोहरे की वजह से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है. आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-87 पर कोहरे के कारण एक पिकअप पलट गया. इस घटना में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
कोहरे की वजह से हाइवे पर पलटा पिकअप, बाल-बाल बचा चालक - हल्द्वानी में एक्सिडेंट
कोहरे की वजह से हल्द्वानी-लालकुआं के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन सुबह बरेली से हल्द्वानी जा रहा था. कोहरे के कारण पिकअप चालक को सामने खड़ा ट्रक नहीं दिखाई दिया.
दरअसल, कोहरे की वजह से हल्द्वानी-लालकुआं के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन सुबह बरेली से हल्द्वानी जा रहा था. कोहरे के कारण पिकअप चालक को सामने खड़ा ट्रक नहीं दिखाई दिया.
पिकअप जैसे ही ट्रक के पास पहुंचा चालक ने इमरजेंसी ब्रैक लगा दिया. जिस कारण पिकअप हाइवे पर ही पलट गया. स्थानीय लोगों ने चालक को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि चालक को कुछ चोटें आई हैं. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल चालक खतरे से बाहर बताया जा रहा है.