उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहदान करने वाले हमेशा रहेंगे याद, मेडिकल कॉलेज में लगाई गई खास फोटो गैलरी - हल्द्वानी न्यूज

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने देहदान करने वाले लोगों की मरणोपरांत फोटो गैलरी लगवाई है. जिसका उद्देश्य लोगों को देहदान के लिए जागरुक करना है.

haldwani
मेडिलल कॉलेज में तैयार की गई फोटो गैलरी

By

Published : Jan 21, 2020, 9:45 AM IST

हल्द्वानी:राजकीय मेडिकल कॉलेज में कॉलेज प्रशासन ने देहदान करने वाले लोगों की याद में फोटो गैलरी बनवाई है. इस फोटो गैलरी को बनवाने का उद्देश्य लोगों को देहदान के लिए जागरुक करना है. जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेज में आ कर देहदान कर सकें. साथ ही मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल सके.

मेडिकल कॉलेज में तैयार की गई फोटो गैलरी.

ये भी पढ़ें: हरदा ने कही बड़ी बात, 'योगी जैसे लोग देश की आजादी को भी कांग्रेस का किया हुआ पाप मानते हैं'

वहीं, मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए मृत शरीर की जरूरत पड़ती है. इसलिए इस फोटो गैलरी की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक किया जा सकेगा. सिंह ने बताया कि ये फोटो गैलरी देहदान करने वाले मृत लोगों की याद में बनवाई गई है. उन्होंने कहा कि लोग इस फोटो गैलरी को देख कर जागरुक होंगे और देहदान करने को तैयार होंगे. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में अभी तक लगभग 11 डेड बॉडी आई हैं और उनकी फोटो इस गैलरी में लगाई गई है. इतना ही नहीं फोटो गैलरी के जरिए मृतक के परिजन समय-समय पर उनकी फोटो का दीदार कर उन्हें याद भी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़: बंद होंगे चार सरकारी अस्पताल, जिला महिला अस्पताल का होगा विलय

एके सिंह ने बताया कि अभी तक मेडिकल कॉलेज को देहदान करने के लिए 182 लोगों ने शपथ पत्र के साथ आवेदन किया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा देहदान करें, जिससे मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें और नई चीजें सीखकर लोगों का इलाज कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details