रामनगर:क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले फाटों रेंज का निरीक्षण किया. उन्होंने पर्यटन गतिविधियों और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए जल्द फाटों रेंज में टूरिस्ट जोन बनाने का निर्णय लिया. जिससे क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि रोजगार के अवसरों को बढ़ाने को लेकर प्रदेश व केंद्र सरकार ऐसे अवसर तलाश रही है. जिससे उत्तराखंड की जैव विविधता भी सुरक्षित रहे, इसको ध्यान में रखते हुए फाटों जॉन खोलने की मांग पर गहनता से विचार किया जा रहा है. शीघ्र ही सैलानियों को इस टूरिज्म जोन क्षेत्र में जंगल सफारी का आनंद उठाने का अवसर प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने रामनगर आगमन पर कॉर्बेट में दो नए गेट रिंगोड़ा व गर्जिया गेट डे सफारी गेट खोलने की घोषणा की थी.
टूरिस्ट जोन में तब्दील होगा कॉर्बेट का फाटों रेंज, कवायद तेज
रामनगर में पर्यटन गतिविधियों और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए जल्द फाटों रेंज में टूरिस्ट जोन बनाया जाएगा. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे
टूरिस्ट जोन में तब्दील होगा कॉर्बेट का फाटों रेंज.
यह भी पढ़ें-खेती की बारीकियां सीखने के लिए विदेश जाएंगे किसान, सहकारिता मंत्री लिया फैसला
वहीं इस दौरान तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने भी बताया कि फाटों का प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, जिनमें 30 पर्यटकों के रुकने की व्यवस्था होगी. साथ ही उनके स्तर से नए फाटों टूरिस्ट जोन के खुलने की कार्रवाई जल्द से जल्द की जा रही है.