रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी में 1 नवंबर से पर्यटकों की सफारी के लिए नया फांटो जोन खोलने की तैयारी चल रही है. 1 नवंबर से पर्यटक यहां सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे. इस टूरिज्म जोन में पहले चरण में सुबह 40 और शाम को 40 जिप्सियों के माध्यम से सफारी कराई जाएगी. आज रामनगर विधायक ने डीएफओ कार्यालय में इसे लेकर एक बैठक की.
बता दें अब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की तरह ही वन प्रभाग तराई पश्चिमी में भी पर्यटकों के लिए एक नया जोन खुलने जा रहा है. इस जोन का नाम फांटो जोन है. इसका शुभारंभ एक नवंबर को किया जाएगा. 1 नवंबर से इसमें पर्यटक सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.
1 नवंबर से पर्यटकों के लिए शुरू होगा फांटो जोन पढ़ें-उत्तराखंड में AAP का दूसरा चुनावी वादा, केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को दी 6 गारंटी
फांटो जोन की व्यवस्थाओं और शुभारंभ की तैयारियों को लेकर आज रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि इस टूरिज्म जोन में पहले चरण में सुबह 40 और शाम को 40 जिप्सियों के माध्यम से सफारी कराई जाएगी. यहां के लिए 200 जिप्सियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इसमें स्थानीय लोगों के लिए 100 जिप्सियों का रजिस्ट्रेशन आरक्षित रखा जाएगा.
पढ़ें-चमोली जिला जेल में 'अनोखी मांग' को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा कैदी, जानें मामला
यहां की बुकिंग कॉर्बेट की तर्ज पर ही की जाएगी. अभी ऑफलाइन मोड में इस व्यवस्था को चलाया जाएगा. यहां की जिप्सियों के लिए ₹2,500 शुल्क तय किया गया है. परमिट की फीस कॉर्बेट के हिसाब से ही ली जाएगी. बता दें कि इस नए जोन में अब जल्द ही नए गाइडों की भर्ती की व्यवस्था भी की जाएगी.