हल्द्वानी: प्रांतीय चिकित्सा संघ से जुड़े राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के पीजी डॉक्टरों ने एक बार फिर से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. डॉक्टरों के दल ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात कर लिखित में सोमवार से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. फिलहाल, मेडिकल प्रशासन डॉक्टरों से सोमवार को एक बार फिर बातचीत करेगा.
पीजी डॉक्टरों ने फिर से हड़ताल पर जाने का किया फैसला, लड़खड़ा सकती हैं स्वास्थ्य व्यवस्था - PG doctors associated with Provincial Medical Association will go on strike
सोमवार से प्रांतीय चिकित्सा संघ से जुड़े पीजी डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.
बताया जा रहा है कि अगर डॉक्टर हड़ताल पर जाते हैं तो सुशीला तिवारी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ा सकती है. ऐसे में हड़ताल पर जाने की धमकी के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
पढ़ें-मास्क न पहनने वालों पर सख्त हुई हरिद्वार पुलिस, हरकी पैड़ी पर 301 लोगों के काटे चालान
दरअसल, प्रांतीय चिकित्सा संघ से जुड़े पीजी डॉक्टर लंबे समय से पूर्ण वेतन की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री द्वारा भी घोषणा की गई थी. मगर, अबतक उन्हें पूरा वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण उन्होंने फिर से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में डॉक्टरों की ओर से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शहजाद की अध्यक्षता में डॉक्टरों का दल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा को ज्ञापन प्रेषित कर चुका है.