हल्द्वानी: पेट्रोलियम सेक्टर लॉकडाउन के कारण काफी प्रभावित हुआ है. दरअसल, लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं के अलावा कोई वाहन नहीं चल रही हैं. जिसके चलते हैं पेट्रोलियम बिक्री पर 75% की कमी देखी गई है. कुमाऊं मंडल में रोजाना 7.5 लाख लीटर डीजल की बिक्री हुआ करती थी, जो घटकर दो लाख लीटर रह गई है. जबकि, पेट्रोल की डिक्री 2.5 लाख लीटर से घटकर 80 से 70 हजार लीटर हो गई है.
इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक कुमाऊं मंडल नवीन कुमार के अनुसार लॉकडाउन के चलते पेट्रोल और डीजल की खपत कम हुई है. जिसके मद्देनजर इंडियन आयल कारपोरेशन हल्दूचौड़ डिपो से रोजाना पहले करीब 90 से 100 तेल के टैंकर अलग-अलग पेट्रोल पंप पर जाया करते थे. जो वर्तमान में घटकर 25 से 30 टैंकर हो गया है. उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल के 110 पेट्रोल पंप पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड डीजल और पेट्रोल की सप्लाई करता है.