उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ हुई मारपीट, तीनों आरोपी गिरफ्तार - ramnagar lakhanpur petrol pump news

रामनगर के लखनपुर पेट्रोल पंप पर तीन लोगों ने रात में पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट की है. यह विवाद पेट्रोल पंप पर बाइक पीछे करने को लेकर शुरू हुआ था.

Petrol pump worker beaten ramnagar
पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट.

By

Published : Dec 12, 2020, 12:19 PM IST

रामनगर: लखनपुर पेट्रोल पंप पर मारपीट का मामला सामने आया है. पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी के साथ पेट्रोल भरने के समय हुए विवाद का बदला लेने के लिए आरोपियों ने मारपीट की. तीन युवकों की पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते हुए बाइक पीछे करने को लेकर पंप पर कार्य कर रहे नासिर व मुकेश नाम से कहासुनी हो गई थी.

पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट.

मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. कहासुनी के बाद बाइक सवार रविन्द्र आर्य, कौशल और नीरज पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर निकल गए. उसके बाद तीनों अभियुक्तों ने देर रात पुनः पेट्रोल पंप के कर्मचारियों वाले कमरे में आकर दरवाजा तोड़कर पंप कर्मचारी मनोज के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, जिस पर मनोज अपनी जान बचाने के लिए पेट्रोल पंप के इलेक्ट्रिक रूम में भागा. वहां भी तीनों अभियुक्तों ने मनोज के सिर पर लोहे की रॉड से एवं वहां पर रखे सीपीयू से वार कर दिया. साथ ही पेट्रोल पंप पर रखी 13,964 रुपये की नकदी भी छीन कर ले गए.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस भर्ती एग्जाम में ब्लूटूथ से कर रहा था नकल, पकड़ा गया चीटर

बिलिंग मशीन को तोड़कर अभियुक्त वहां से फरार हो गए. मामले में रामनगर कोतवाली में तैनात एसआई जयपाल चौहान ने बताया कि देर रात पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही तीनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details