उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में दोस्त के अंतिम संस्कार में गए रतन की भी गई जान, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा - डैम में डूबकर मौत

रामनगर के रतन सिंह की डैम में डूबने से मौत हो गई. रतन सिंह अपने मित्र की अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे.

Ramnagar
रामनगर

By

Published : Aug 11, 2021, 4:19 PM IST

रामनगरःनैनीताल के रामनगर के रतन सिंह की डैम में डूबने से मौत हो गई. रतन सिंह अपने मित्र की अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे. वापसी के दौरान रतन सिंह का पैर फिसला और वह डैम में जा गिरे. डैम में पानी ज्यादा होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाए. हादसे के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है.

रामनगर के मालधन निवासी रतन सिंह के मित्र बच्चन सिंह का मंगलवार को निधन हो गया. रतन सिंह बच्चन सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे. मंगलवार शाम घर लौटने के दौरान रतन सिंह का पैर फिसलने से वह तुमड़िया डैम में जा गिरे. इस दौरान उनके साथ कोई नहीं था. रात तक जब वह घर नहीं पहुंचे थे परिजनों ने खोजबीन शुरू की.

ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा में ट्रक की चपेट में आने से बैंक सुरक्षाकर्मी की मौत

बुधवार सुबह डैम के पास मवेशी चरा रहे लोगों ने डैम में लाश होने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. शव की शिनाख्त रतन सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details