रामनगरःनैनीताल के रामनगर के रतन सिंह की डैम में डूबने से मौत हो गई. रतन सिंह अपने मित्र की अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे. वापसी के दौरान रतन सिंह का पैर फिसला और वह डैम में जा गिरे. डैम में पानी ज्यादा होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाए. हादसे के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है.
रामनगर के मालधन निवासी रतन सिंह के मित्र बच्चन सिंह का मंगलवार को निधन हो गया. रतन सिंह बच्चन सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे. मंगलवार शाम घर लौटने के दौरान रतन सिंह का पैर फिसलने से वह तुमड़िया डैम में जा गिरे. इस दौरान उनके साथ कोई नहीं था. रात तक जब वह घर नहीं पहुंचे थे परिजनों ने खोजबीन शुरू की.