रामनगर:बीती रात दो चोरों ने पहले एक एटीएम मशीन तोड़कर कैश निकालने का प्रयास किया. काफी देर तक मशक्कत के बाद भी वह कामयाब नहीं हो पाये. उसके बाद वह एक गारमेंट्स की दुकान में चोरी करने गए. जहां चोरों ने ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन वहां तैनात चौकीदार को देखकर दोनों वहां से भाग निकले. वहीं, घटना की जानकारी चौकीदार ने पुलिस को दी. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक आरोपी करनपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि दूसरे आरोपी तुषार की तलाश जारी है.
जानकारी अनुसार भवानीगंज निवासी करनपाल (22 वर्षीय) पुत्र दीनानाथ ने अपने साथी तुषार के साथ बीती रात नंदा लाइन स्थित केनरा बैंक के एटीएम में नकदी निकालने का प्रयास किया. काफी देर तक प्रयास करने बावजूद भी वह नकदी निकालने में सफल नहीं हुए. उसके बाद वह रामनगर की ज्वाला लाइन स्थित जोशी गारमेंट्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास करने लगे. तभी वहां तैनात चौकीदार बालाराम ने उन्हें देख लिया और उनकी फोटो भी खींच ली. वहीं चौकीदार को देखते ही दोनों आरोपी वहां से भाग निकले.