नैनीताल : सरोवर नगरी नैनीताल में नैनी झील में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. व्यक्ति का शव मल्लीताल बोर्ड स्टैंड के पास झील में दिखाई दिया, जिसके बाद नाव चालकों ने झील में शव होने की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झील से व्यक्ति के शव को नाव की मदद से बाहर निकाला, जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर मृतक की जेब से केवल कुछ पैसे मिलें. शव करीब 3 से 4 दिन पुराना लग रहा है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर, शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी.