रामनगर:प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं रामनगर में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन ने गैस गोदाम रोड स्थित एक प्राइवेट लैब को सील कर दिया है. साथ ही लैब संचालक और उसके सहयोगी को क्वारंटाइन कर दिया हैं. यही नहीं, पीपी मोड में चल रहे अस्पताल के एक डॉक्टर को भी क्वारंटाइन किया गया हैं.
बताया जा रहा हैं कि तीन दिन पहले कोरोना पीड़ित शुगर का इलाज कराने के लिए चोरपानी में डॉक्टर के पास गया था. डॉक्टर ने उन्हें कॉसमॉस अस्पताल मुरादाबाद जाने की सलाह दी. कॉसमॉस हॉस्पिटल मुरादाबाद पहुंचने पर डॉक्टरों ने उनका शुगर टेस्ट के साथ-साथ कोविड-19 टेस्ट भी कराया.