उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में व्यक्ति की मौत

road accident in Ramnagarउत्तराखंड के रामनगर में बाइक सवार व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसमें हॉस्पिटल जाते समय बीच रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2024, 9:18 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में बुधवार 17 जनवरी शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का शिनाख्त 49 साल के मनोज सिंह अधिकारी निवासी गांव करनपुर के रूप में हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनोज सिंह अधिकारी रामनगर के पास ही एक रिसॉर्ट में काम करता है. बुधवार को वो छुट्टी पर अपने घर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में रामनगर मंडी समिति के पास उसकी बाइक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार मनोज सिंह अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें-कांग्रेस नेता पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मनोज सिंह अधिकारी को तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है. इस हादसे के बाद मनोज सिंह के घर में कोहराम मचा हुआ है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. ताकी हादसे का कारणों का पता चल सके. वहीं अभीतक जिस वाहन से साथ मनोज सिंह अधिकारी की बाइक की टक्कर हुई थी, उसके बारे में पुलिस को अभीतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि अभीतक इस मामले में परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद आगे का कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details