उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव, बेटी ने जताई हत्या की आशंका - हत्या की आशंका

नैनीताल में गुरुवार को सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक का पहचान ऑल सेंट्स कॉलेज निवासी सुनील मेसी के रूप में हुई है. मृतक की बेटी ने पिता के हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 29, 2022, 9:49 PM IST

नैनीताल:तल्लीताल थाना क्षेत्र में डीएसपी कॉलेज के पास व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मृतक की पहचान ऑल सेंट्स कॉलेज निवासी सुनील मेसी के रूप में हुई है.

तल्लीताल थाने के एसआई श्याम बोरा ने बताया कि उन्हें 112 के जरिए शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे वहां पहुंचे. मृतक की पहचान ऑल सेंट्स कॉलेज निवासी सुनील मेसी के रूप में हुई. पुलिस ने मृतत के परिजनों को मामले की सूचना दी.
पढ़ें-ब्रेक फेल होने पर पहाड़ी से टकराई पिकअप, दो घंटे तक फंसा रहा ड्राइवर

मौके पर पहुंची मृतक की बेटी ने अपने पिता की हत्या का आशंका जाता है. वहीं, इस मामले में अब पुलिस हत्या के एंगल से जांच कर रही है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मृतक की बेटी द्वारा पिता की हत्या के आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने डीएसडी कॉलेज के पास लगे सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सूत्रों से पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details