रामनगर:नैनीताल जिले के रामनगर में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मामला रामनगर क्षेत्र के चोरपानी के मानीला विहार कॉलोनी का है, जहां आज 40 वर्षीय जितेश डालाकोटी नाम को युवक ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के पिता ने बताया कि वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था. मानसिक तनाव के चलते उसने मौत को गले लगा लिया है. उन्होंने बताया कि बीती देर रात उसके कमरे से कुछ आवाजें आ रही थी. जिसे ही वह कमरे में पहुंचे तो देखा जितेश ने पंखे से फांसी लगा ली थी.