उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

रामनगर के चोरपानी के मनीला विहार कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में जांच शुरू कर दी है.

ramnagar suicide
युवक ने लगाई फांसी

By

Published : Jun 12, 2020, 2:15 PM IST

रामनगर:नैनीताल जिले के रामनगर में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

युवक ने लगाई फांसी

मामला रामनगर क्षेत्र के चोरपानी के मानीला विहार कॉलोनी का है, जहां आज 40 वर्षीय जितेश डालाकोटी नाम को युवक ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के पिता ने बताया कि वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था. मानसिक तनाव के चलते उसने मौत को गले लगा लिया है. उन्होंने बताया कि बीती देर रात उसके कमरे से कुछ आवाजें आ रही थी. जिसे ही वह कमरे में पहुंचे तो देखा जितेश ने पंखे से फांसी लगा ली थी.

ये भी पढ़ें: बहुचर्चित दौलतराम ट्रस्ट की बेशकीमती जमीन फर्जीवाड़ा मामले में रडार पर कई हाई प्रोफाइल, जगी न्याय की उम्मीद

वहीं, इस मामले में रामनगर कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि उन्हें युवक द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली थी. जब पुलिस वहां पहुंची तो शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. लेकिन इसमें आत्महत्या के कारणों का जिक्र ठीक से नहीं किया गया है. ऐसे में पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details