रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में शनिवार चार फरवरी को उस समय सनसनी फैल गई, जब सांवल्दे पूर्वी नई बस्ती के समीप पास नदी किनारे एक व्यक्ति की लाश खून से लथपथ हालत में मिली. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.
मौके पहुंचे सीओ बलजीत सिंह भाकुनी और रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने लोगों से मामले की जानकारी और घटना के बारे में जांच पड़ताल की. मृतक की शिनाख्त 49 साल के रमेश चंद्र के नाम से हुई. जानकारी करने पर पता चला कि रमेश चंद्र शुक्रवार रात को अपने गेहूं की चौकीदारी करने के लिए खेत में गया था, लेकिन सुबह उसकी लाश स्कूल जाने वाले बच्चों ने देखी.
पढ़ें-Rudrapur Suicide Case: शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस