हल्द्वानी:स्वामी राम कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान संस्थान (Swami Ram Cancer Hospital and Research Institute) को स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है. भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत 103 करोड़ रुपए से इंस्टीट्यूट का निर्माण होना है. लेकिन वन भूमि के चलते इंस्टीट्यूट के निर्माण में अड़चन आ रही है. विभाग का कहना है कि वन विभाग से भूमि हस्तांतरण की अड़चन दूर हो चुकी है. जल्द वन विभाग से भूमि का अधिग्रहण कर लिया जाएगा.
कैंसर इंस्टीट्यूट की कवायद के बीच हॉस्पिटल पहले चरण में मशीनें खरीदने का काम शुरू करने जा रहा है. 30 करोड़ की लागत से मशीनें खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मशीनें खरीदने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अनुमति दे दी है. हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज (Haldwani Government Medical College) के अधीन आने वाले स्वामी राम कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च संस्थान को संचालित किया जाता है. इंस्टीट्यूट बनाए जाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 103 करोड़ रुपए की लागत से कैंसर इंस्टीट्यूट का निर्माण होना है. हॉस्पिटल द्वारा वन विभाग से भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई की जा रही है.