उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नहीं दिख रहा चुनावी उत्साह, जनसभाओं में पहुंच रहे कम लोग

इस सीट पर दोनों मुख्य पार्टियों के बीच सीधा चुनावी घमासान है. बावजूद इसके यहां आम जनता के बीच चुनाव को लेकर कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है.

जनसभाओं में पहुंच रहे कम लोग

By

Published : Apr 6, 2019, 12:06 AM IST

रामनगर:पौड़ी लोकसभा सीट का हिस्सा होते हुए भी रामनगर चुनावी माहौल में अलग-थलग पड़ता दिख रहा है. आम जनता में लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ खास उत्साह नहीं दिख रहा है. राजनीतिक पार्टियों की जनसभाओं में कार्यकर्ताओं की भीड़ ज्यादा और लोगों की भीड़ कम ही दिखायी पड़ रही है.

जनसभाओं में पहुंच रहे कम लोग

रामनगर क्षेत्र नैनीताल जिले में आता है. लेकिन इसे दस साल पहले हुए परिसीमन में रामनगर विधानसभा को पौड़ी लोकसभा सीट के साथ जोड़ दिया गया था. तब से यह पौड़ी लोकसभा का हिस्सा है. इस सीट पर दोनों मुख्य पार्टियों के बीच सीधा चुनावी घमासान है. बावजूद इसके यहां आम जनता के बीच चुनाव को लेकर कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. दोनों ही पार्टियों की होने वाली जनसभाओं में कार्यकर्ता अधिक और जनता कम दिखायी दे रही है.

जनता का कहना है कि वे नेताओं के झूठे वादों से ऊब चुकी है. साथ ही नेताओं द्वारा मुद्दों के बजाय एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के कारण भी लोग त्रस्त आ चुके हैं. वहीं स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट कहते हैं कि मतदाता चुप है क्योंकि उसने मन बना लिया है. साथ ही वे कहते हैं कि पार्टी कार्यकर्ता अभी-अभी हुए नगरपालिका के चुनाव के कारण थके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details