उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर बने पुलिसकर्मियों पर रामनगर में हुई फूलों की बारिश - लोगों ने पुलिस पर बरसाए फूल

उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमितों की सख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी हुई है. जिन परिस्थितियों में पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं उनकी हौसला अफजाई के लिए रामनगर में लोगों ने फूलों से उनका स्वागत किया.

रामनगर
रामनगर

By

Published : Apr 9, 2020, 12:03 PM IST

रामनगर:लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर कई जगहों पर पत्थर फेंकने की तस्वीरें हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आई थीं. लेकिन उत्तराखंड के लोग पुलिस के त्याग और जीवट को इन दिनों भली-भांति देख और समझ रहे हैं. पुलिसकर्मियों के समर्पण का सम्मान करते हुए रामनगर में लोगों ने इन पर फूल बरसाए.

रामनगर में लॉकडाउन का पालन कराने गश्त पर निकली पुलिस पर लोगों ने छतों और घरों के बाहर खड़े होकर फूलों की बारिश की. लोग पुलिस के त्याग और निष्काम सेवा से इतने खुश थे कि जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान पुलिस ने भी लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील की. लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को भी कहा गया.

पढ़ें-देहरादून: फेक न्यूज के आरोप में पोर्टल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस बिना किसी भेदभाव के हर तबके की सेवा में जुटी है. पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की सुरक्षा कर रहे हैं. पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए रामनगर की जनता ने उन पर फूलों की वर्षा की.

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के 35 मरीज सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details