उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहर में जाम के झाम से लोग परेशान, रेंगते दिखाई दिए वाहन - हल्द्वानी न्यूज

बीते दिन बरेली-नैनीताल रोड पर जाम की स्थिति बनी रही. छुट्टी बिताने आने वाले पर्यटकों को घंटों जाम से जूझना पड़ा.

haldwani
दिन भर रेंगते रहे वाहन

By

Published : Jan 28, 2021, 8:05 AM IST

हल्द्वानी:शहर की यातायात व्यवस्था बीते दिन पटरी से उतर गई, वाहन चौराहों पर रेंगते नजर आए. 26 जनवरी को छुट्टी मनाने भारी संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंचे. वहीं, पर्यटकों के वापसी के समय हल्द्वानी में लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा. शहर में जाम की समस्या से लोग परेशान दिखाई दिए.

बरेली-नैनीताल रोड पर पहले से ही जगह-जगह गड्ढे हैं. इधर वर्तमान में इस सड़क पर पाइप बिछाने का काम चल रहा है, जिससे यातायात की व्यवस्था पहले से ही चरमराई हुई है. वैसे तो पुलिस यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के बड़े-बड़े दावे कर रही है. लेकिन बीते दिन सड़कों पर लगे जाम ने पुलिस प्रशासन के दावों की पोल खोल दी. वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. मंगल पड़ाव से लेकर एसडीएम कोर्ट तक सबसे ज्यादा जाम लगा रहा.

ये भी पढ़ें: BHEL हरिद्वार से तेलंगाना के लिए टर्बो जनरेटर रवाना, बिजली संकट करेगा दूर

वहीं, यातायात निरीक्षक महेश चंद्रा ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती जगह-जगह की गई है. इसके अलावा ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे कि यातायात व्यवस्था सुचारू किया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details