उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीतालः CAA के समर्थन में लोगों ने निकाला जुलूस, बताया सही फैसला - नैनीताल सीएए और एनआरसी का समर्थन

नैनीताल में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में स्थानीय लोगों, विभिन्न राजनीतिक और अन्य संगठन के लोगों ने रैली निकाली. इस कानून को सही बताया.

nainital people support caa
नागरिकता संशोधन कानून

By

Published : Dec 26, 2019, 9:15 PM IST

नैनीतालःजहां एक ओर पूरे देशभर में नागरिकता संशोधन कानून यानि CAA और एनआरसी (NRC) को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर नैनीताल में हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने इस एक्ट का समर्थन किया है. इतना ही नहीं लोगों ने इस कानून के सर्मथन में जुलूस भी निकाला और सरकार के इस फैसले को सही बताया.

नैनीताल में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली.

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गुरुवार को नैनीताल में स्थानीय लोगों, विभिन्न राजनीतिक और अन्य संगठन के लोगों ने रैली निकाली. इस दौरान लोगों ने कहा कि देश में प्रदर्शन के नाम पर अराजकता फैलाई जा रही है, जो बंद होनी चाहिए. जबकि, सरकार की ओर से जारी किया ये एक्ट बिल्कुल सही है.

ये भी पढ़ेंःNRC और CAA के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह, अपनाया गांधीवादी तरीका

लोगों का कहना है कि जो लोग प्रदर्शन के नाम पर देश में तोड़फोड़ कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उनकी संपत्ति को जब्त किया जाना चाहिए. प्रदर्शन के नाम पर देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है. लिहाजा सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

लोगों का कहना है कि सीएए देश अस्मिता के लिए जरूरी है. कुछ लोग एक्ट को लेकर विशेष समुदाय के लोगों को भड़का रहे हैं. जिससे देश की स्थिति खराब हो रही है. जिसका वे विरोध कर रहे हैं और वे इस एक्ट का समर्थन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details