हल्द्वानीः सोशल मीडिया पर हाथी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी हाईवे किनारे खड़ा है. वो सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन लोग हाथी को रास्ता देने के बजाय उसका वीडियो बना रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो जान जोखिम में डाल सेल्फी लेने की कोशिश भी कर रहे हैं. हालांकि, काफी देर बाद हाथी सड़क पार करता है. बताया जा रहा है कि वीडियो तराई केंद्रीय वन प्रभाग हल्द्वानी डिवीजन का है.
यह वीडियो हल्द्वानी रुद्रपुर रोड टांडा क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक हाथी सड़क के किनारे जंगल में खड़ा है और सड़क पार करने की कोशिश करता है. लेकिन ट्रैफिक और लोगों की भीड़ के चलते वो आगे नहीं बढ़ पा रहा था. लोग भी अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर मोबाइल से हाथी का वीडियो शूट करते दिखे. ऐसे में हाथी हमला भी सकता था.
ये भी पढ़ेंःकॉर्बेट-राजाजी के साथ देशभर के टाइगर रिजर्व में बाघों पर बड़ा 'खतरा', WCCB ने जारी किया रेड अलर्ट