रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने कॉर्बेट पार्क के निदेशक का घेराव किया. इलाके में घूम रहे बाघ को पकड़ने और ग्रामीणों को सुरक्षा देने की मांग को लेकर ग्राम कानियां, नई बस्ती सहित कई गांवों के लोगों ने कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर राहुल कुमार का घेराव किया.
ग्रामीणों का आरोप है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बिजरानी रेंज के कानियां के कंपार्टमेंट 11 में बीते 11 फरवरी को घास लेने गई महिला को बाघ ने मार दिया था. घटना के बाद कॉर्बेट प्रशासन ने बाघ को पकड़ने की बात कही थी.