हल्द्वानी:दीपावली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से लोग घरों से निकल कर बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में सड़कों पर यातायात व्यवस्था चरमराई गई है. ट्रैफिक पुलिस लगातार वाहनों के दबाव को कम करने में जुटा है, सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम सिंधी चौराहे और ओके होटल पर देखा जा रहा है. जहां सुबह से ही दोपहिया और चार पहिया वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं.
ऐसे में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की कतार सड़कों पर देखी जा रही है. सुबह से सिंधी चौराहे पर सबसे ज्यादा वाहनों की भीड़ देखी जा रही है, जहां से लोग बाजारों में प्रवेश कर रहे हैं . यहां तक की लोगों को अपने वाहनों को पार्किंग करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रेंग-रेंग कर चले वाहन, जाम के झाम से लोग परेशान - सड़कों पर जाम
हल्द्वानी में जाम लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस-प्रशासन वाहनों के दबाव को कम करने में जुटा हुआ है.
सड़कों पर रेंगती दिखी गाड़ियां
ये भी पढ़ें :सिंचाई विभाग और नगर निगम की लापरवाही से व्यापारी परेशान
सरस बाजार की पार्किंग भी पूरी तरह से फुल है.वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस लगातार काम कर रहा है.