उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिहायशी इलाके में बाघ को देख डरे लोग, दहशत में चलाई गोली, मौत का वीडियो वायरल

नैनीताल जिले में कुछ लोगों ने गोली मारकर बाघ की हत्या कर दी. इस घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग को कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. इस घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ को गोली लगते हुए दिख रही है.

Ramnagar
Ramnagar

By

Published : Nov 15, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 5:21 PM IST

रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगी कालागढ़ क्षेत्र में देर रात हुई बाघ की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बाघ की मौत गोली लगने से ही हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बाघ को गोली लगने की पुष्टि हुई है. बाघ को गोली लगने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. ये घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि कालागढ़ क्षेत्र में मंदाल रेंज के रिहायशी इलाके में सोमवार देर रात को बाघ घुस आया था. इसी क्षेत्र में एक हफ्ते पहले बाघ ने एक महिला पर हमला भी किया था, जिसे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. वहीं सोमवार देर रात को जैसे ही फिर से रिहायशी इलाके में बाघ दिखाई दिया तो डर गए और उन्होंने बाघ को मारने की कोशिश भी की. इस पूरी घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

दहशत में लोगों ने बाघ पर चलाई गोली.
पढ़ें- झिरना गेस्ट हॉउस के पास मिला बाघ का शव, वन कर्मियों में मचा हड़कंप

वायरल वीडियो मर्चुला के बीच बाजार में दिखाई दे रही है. वीडियो में बाघ का पीछा करते हुए एक वाहन दिखाई दे रहा है और वाहन में बैठे कुछ बाघ को मारो-मारो कह रहे हैं. इसी बीच दो बार गोली चलने की आवाज भी सुनाई देती है. पहली फॉयर मिस हुई है, जिसको गाड़ी में बैठे लोग भी स्वीकार करते हुए भी सुनाई दे रहे हैं.

वहीं दूसरी फायर बाघ को लगती दिखाई दे रही है, जिससे बाघ घायल अवस्था मे गिर पड़ता है और वीडियो बना रहे लोग इसको स्वीकारते हुए भी सुनाई दे रहे है. वहीं मामले में विभागीय पशु चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत कुमार की देखरेख में बाघ के शव का ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में पोस्टमॉर्टम करने की कार्रवाई की गई.
पढ़ें-उत्तराखंड: खुल गया जिम कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन, आज से होंगे बाघ के दर्शन

डॉ दुष्यंत ने बताया कि बाघ की मौत छर्रे लगने से हुई है. साथ ही उसके कुछ अंदरूनी हिस्सों में भी चोट के निशान के साथ ही सेई के काटें मिले हैं. उन्होंने बताया कि बाघ के शव का सैंपल भी कलेक्ट किया गया है जिसको फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है. मामले में अधिकारियों से वार्ता करने की कोशिश की गई. लेकिन किसी भी अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया है. फिलहाल घटना के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

Last Updated : Nov 15, 2022, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details