नैनीताल: साल का पहला सूर्य ग्रहण नैनीताल के आर्यभट्ट प्रेक्षण संस्थान से देखा गया. सूर्य ग्रहण पर देशभर के वैज्ञानिकों की नजर टिकी रही. साल का पहला सूर्य ग्रहण नैनीताल में 10 बजकर 20 मिनट से शुरू हुआ, जो 12 बजकर 9 मिनट तक दिखाई दिया.
वैज्ञानिकों का मानना है कि भले ही यह आम खगोलीय घटना है. बावजूद अध्ययन के लिए देश-विदेश के वैज्ञानिकों की नजर इस सूर्य ग्रहण पर टिकी हुई है. खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए इस बार आर्यभट्ट प्रेक्षण संस्थान के द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न आयामों से भी लोगों को सूर्य ग्रहण दिखाया गया.
नैनीताल में 10 बजकर 20 मिनट से शुरू हुआ सूर्य ग्रहण. आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने 15 जनवरी 2010, सितंबर 2016 को और पिछले साल 26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण लगा था. जिसके बाद आज 21 जून 2020 रविवार सूर्य ग्रहण लगा. जो इस साल का पहला सूर्य ग्रहण है. इसके बाद अब 14 दिसंबर को अगला पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा.
पढ़ें:हरिद्वार: बाल कलाकार यज्ञ भसीन ने नमामि गंगे घाट पर किया योग, लोगों को दिए ये टिप्स
वहीं कई शोध के छात्रों ने भी पहली बार इस पूर्ण सूर्य ग्रहण को देखा. जबकि, सूर्य ग्रहण को देखने के लिए नैनीताल समेत आसपास के कई अन्य स्थानों के लोग भी आर्यभट्ट प्रेक्षण संस्थान पहुंचे थे.