उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अस्पताल से भागकर नैनी झील में कूदी महिला, बच्चों ने बचाई जान - बच्चों ने सकुशल बाहर निकाला

बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती महिला अचानक अस्पताल से गायब हो गई. अस्पताल से भागकर महिला नैनी झील पहुंची और झील में छलांग लगा दी. महिला को झील में कूदता देख वहां तैराकी कर रहे बच्चों ने महिला को झील से निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस महिला को अस्पताल लेकर पहुंची.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 28, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 8:56 PM IST

नैनीताल:सरोवर नगरी स्थित नैनी झील में एक महिला ने छलांग लगा दी. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने महिला को बचाने के लिए झील में कूदे और समय रहते महिला को बचा लिया. महिला को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि महिला अस्पताल में भर्ती थी. इस दौरान वह अस्पताल से भाग निकली और नैनी झील में आत्महत्या करने के लिए कूद गई. हालांकि, महिला के ऐसा करने के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. गनीमत रही कि समय रहते महिला को स्थानीय लोगों ने बचा लिया.

नैनी झील में कूदी महिला

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में CM धामी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम वजह

तल्लीताल थाना के एसओ रोहिताश सिंह सागर ने कहा महिला बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती थी. इस दौरान वह अस्पताल से भागकर नैनी झील पहुंची और झील में छलांग लगा दी. महिला को झील में कूदता देख वहां तैराकी कर रहे बच्चों ने महिला को झील से निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस महिला को अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने महिला को फिर अस्पताल में भर्ती कर लिया.

रोहिताश सिंह सागर ने कहा महिला की पहचान नैना गांव निवासी के रूप में हुई है. जो बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती थी और दोपहर के समय बाथरूम जाने के बहाने अस्पताल से गायब हो गई. अस्पताल में स्टाफ उसको ढूंढता रहा और वह तल्लीताल पहुंची और झील में छलांग लगा दी.

Last Updated : Aug 28, 2022, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details