उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में बारिश से हाहाकार: जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार कर रहे लोग, देखें VIDEO - people saved bike riders

कुमाऊं में लगातार भारी बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाइक सवार व्यक्ति नाले के उफान पर होने के बावजूद उसे पार करने की कोशिश कर रहा था. तभी वह बहने लगा. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार को बचाया. देखें वीडियो.

haldwani rain news
हल्द्वानी

By

Published : Oct 11, 2022, 12:34 PM IST

हल्द्वानी:पहाड़ों में भारी बारिश के चलते कुमाऊं के नदी नाले उफान पर हैं. पुलिस लोगों से लगातार नदी नालों से दूर रहने की अपील कर रही है. वहीं, कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. हल्द्वानी में गौला नदी अपने रौद्र रूप से लोगों को डरा रही है. नदी नालों का पानी सड़कों के ऊपर से बह रहा है.

हल्द्वानी में चोरगलिया सितारगंज मोटर मार्ग पर एक ड्राइवर ने उफनते नाले में सवारियों से भरी रोडवेज बस उतार दी. गनीमत रही कि समय रहते बस को पानी में बहने से बचा लिया गया लेकिन तब तक बस में बैठी सवारियों की सांसें अटकी रहीं. इसी नाले में एक मोटरसाइकिल सवार भी फंस गया, लेकिन उसे भी लोगों की तत्परता से बचा लिया गया. पुलिस लगातार लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील कर रही है. बाबजूद इसके लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं.

लोगों ने बाइक सवार को उफान पर चल रहे नाले में बहने से बचाया.

पिछले 4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ों में ठंड ने दस्तक दे दी है. लगातार हो रही बारिश के चलते गोला नदी का जलस्तर 25,000 क्यूसेक तक पहुंच गया है, जिसके बाद में निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. बारिश के चलते नैनीताल जिले में कल तक 62 सड़कें बंद थीं.
पढ़ें- हल्द्वानी में गौला नदी की बाढ़ से इलेक्ट्रिक ट्रेन लाइन ध्वस्त, प्लेटफार्म नंबर 3 से रेल संचालन बंद

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 12 अक्टूबर तक जिले में लगातार बारिश होती रहेगी. जिला प्रशासन भी लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील कर रहा है. बावजूद इसके जिस तरह की तस्वीरें नैनीताल जिले में सामने आई हैं, उन्हें देखकर लगता है कि लोग खुद अपनी जान के दुश्मन बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details