उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: कोरोना की जांच करने पहुंची टीम को लोगों ने लौटाया

रामनगर के लखनपुर और डोरवी कॉलोनी में कोरोना की जांच करने पहुंची डॉक्टरों की टीम को वापस लौटना पड़ा. लोगों का कहना है कि कोरोना केस आने के एक हफ्ते बाद जांच टीम पहुंची है. ऐसे में वो अपने घरों में ही रहेंगे.

Ramnagar Latest News
रामनगर हिंदी न्यूज

By

Published : Sep 5, 2020, 1:30 PM IST

रामनगर:नैनीताल के रामनगर में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसके चलते रामनगर में कई जगह कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. कोरोना की जांच करने पहुंची डॉक्टरों की टीम को लखनपुर और डोरवी कॉलोनी के लोगों ने वापस कर दिया.

कोरोना की जांच करने पहुंची टीम को लोगों ने लौटाया.

लोगों का आरोप है कि उनके इलाके में कोरोना के केस बीते 24 अगस्त को आये थे जबकि 15 दिन बाद गली को सील किया जा रहा है. लोगों ने कहा है कि वो अपने घरों में रह रहे हैं. इसलिए वो कोरोना जांच नहीं कराएंगे.

स्थानीय निवासी प्रभात ध्यानी ने बताया कि उनकी गली को कई दिनों पहले कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है, लेकिन उनकी जांच नहीं की गई. अब एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बाद उनकी जांच करने के लिए टीम आई है. ऐसे में लोग अपनी जांच नहीं करवाएंगे बल्कि अपने घरों में रहकर क्वारंटाइन का समय पूरा करेंगे.

पढ़ें- दीपक जोशी पर जांच बैठाने से नाखुश सचिवालय कर्मचारी, बनाई आंदोलन की रणनीति

इस मामले में उप जिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल ने कहा कि इन लोगों से बात की जा रही है. जल्द ही इनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details