हल्द्वानी:उत्तराखंड में अभीतक गर्मी ने दस्तक भी नहीं दी है और प्रदेश में पेयजल संकट गहराने लगा है. नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अभी से लोगों ने पेयजल के लिए हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है. हल्द्वानी के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से पानी नहीं आ रहा है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया.
गौर हो कि हल्द्वानी के जीतपुर नेगी क्षेत्र में 6 गांव पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. यहां पेयजल संकट के कारण लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पानी न आने से परेशान लोगों ने जल संस्थान के ट्यूबवेल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने ट्यूबवेल को ठीक कराने की मांग.
पढ़ें-गणेश गोदियाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र, सैनिकों के मतपत्रों पर फर्जी मतदान का आरोप