नैनीताल: नारायण नगर क्षेत्र में बन रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट का स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने कूड़ा निस्तारण स्थल पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम राहुल शाह और तहसीलदार नवाजिश खालिक भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय जनता अपनी मांग पर अड़ी हुई थी.
प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम राहुल शाह को साफ कह दिया है कि नारायण नगर क्षेत्र ने कूड़ा निस्तारण प्लांट नहीं बनेगा. इसे कहीं और शिफ्ट किया जाए. इस दौरान स्थानीय लोगों की एसडीएम और तहसीलदार से तीखी नोकझोंक भी हुई. क्षेत्रीय सभासद भगवत रावत का कहना है कि बिना स्थानीय लोगों की सहमति और नियमों को ताक पर रखते हुए नगर पालिका ने कूड़ा निस्तारण प्लांट स्थापित करने का फैसला किया है.
पढ़ें-यूकेडी ने की पीसीएस और समूह ग की भर्तियां स्थगित की मांग, जानें वजह