हल्द्वानी: शहरी क्षेत्र में राज्य सरकार की ₹100 में पेयजल कनेक्शन दिए जाने की योजना गरीबों के लिए परवान नहीं चढ़ रही है. जिससे नाराज होकर लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में गरीब लोगों को ₹100 में पेयजल कनेक्शन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पेयजल संस्थान के पास पेयजल कनेक्शन लेकर जाने पर उन्हें विभाग द्वारा बीपीएल कार्ड लाने के लिए कहा जा रहा है. जबकि वह पहले से ही निर्धन हैं और उनके पास कार्ड उपलब्ध नहीं है. ऐसे में लोगों को हर घर नल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.