हल्द्वानी: प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है. अस्पतालों में डॉक्टर तो हैं, लेकिन व्यवस्थाएं नहीं हैं. कई जगहों पर दवाइयां हैं, लेकिन वहां पर डॉक्टर नहीं हैं. यही नहीं कई अस्पतालों में उपकरण चलाने के लिए टेक्नीशियन नहीं है. लालकुआं व बिंदुखत्ता क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को ठीक किए जाने की मांग को लेकर सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ लालकुआं तहसील कार्यालय पहुंच प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेज अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने की मांग की.
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठीक नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. सुराज सेवादल के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह अधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने तहसील में प्रदर्शन करते हुए कहा कि करीब 1 लाख से अधिक आबादी वाले क्षेत्र में बिंदुखत्ता और लालकुआं में एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. लेकिन वहां पर व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अस्पताल में स्थायी डॉक्टर नहीं होने के चलते यहां से लोगों को इलाज के लिए 20 किलोमीटर दूर हल्द्वानी जाना पड़ता है. स्वास्थ्य केंद्र में दोपहर बाद ताला लटक जाता है.
पढ़ें-अस्पताल भवन बनकर तैयार, लोग बोले- आखिर कब होगी डॉक्टरों की तैनाती?