हल्द्वानी:एक तरफ शहर में पेयजल की किल्लत हो रही है तो वहीं दूसरी ओर शहर के कई इलाकों में दूषित पेयजल की सप्लाई से लोग परेशान हैं. राजेन्द्र नगर वार्ड-12 में नाले के पास आ रहे दूषित पानी को लेकर लोगों ने विरोध जताया. स्थानीय लोगों ने जल संस्थान परिसर में जोरदार हंगामा करते हुए 24 घंटे के भीतर व्यवस्था ठीक ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. स्थानीय लोगों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को जमकर खरीखोटी सुनाई.
दूषित पानी को लेकर लोगों का चढ़ा पारा, उग्र आंदोलन की चेतावनी - पेयजल विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
हल्द्वानी के स्थानीय लोग काफी समय से पेयजल की समस्या को लेकर परेशान हैं. जिसके लिये लोगों ने पेयजल विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. कहा कि राजेंद्र नगर वार्ड में कई दिनों से दूषित पानी की सप्लाई हो रही है. अगर जल्द इस समस्या का निपटारा नहीं किया गया तो वे पेयजल विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.
दूषित पानी हो रहा सप्लाई: स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही है. घरों में गंदा पानी आ रहा है जो कि बीमारियों को दावत दे सकता है. लेकिन पेयजल संस्थान किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिये तैयार नहीं है. दूषित पेयजल की सप्लाई से लोग परेशान हैं. वहीं शिकायत के बाद भी पेयजल विभाग की नींद नहीं खुल रही है.
यह भी पढे़ं:पुलिस के ट्रैफिक प्लान से स्थानीय लोग परेशान, नापनी पड़ रही अतिरिक्त दूरी
आंदोलन की दी चेतावनी: स्थानीय लोगों के साथ दूषित पानी की बोतल लेकर पहुंचे. स्थानीय हेमन्त साहू ने कहा कि विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. क्षेत्र में पिछले काफी समय से गंदा बदबूदार पानी आ रहा है. विभाग के अधिकारियों द्वारा समस्या से निपटने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. कहा कि पानी पीना तो छोड़िये नहाने धोने के योग्य भी नहीं है. कहा कि मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.