उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण: कार्रवाई से पहले सड़कों पर उतरे हजारों लोग, 4365 घर गिराए जाने हैं - हल्द्वानी अतिक्रमण कार्रवाई

हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की जमीन खाली कराने के आदेश मिलने के बाद रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर 4365 भवनों को ध्वस्त करने के उत्तराखंड हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं. लेकिन कार्रवाई से पहले रेलवे को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारियों को विपक्षी नेताओं का साथ भी मिला है. रेलवे की भूमि से चार हजार से ज्यादा मकानों को हटाया जाना है.

Railway started action in Haldwani
Etv Bharat

By

Published : Dec 28, 2022, 11:28 AM IST

Updated : Dec 28, 2022, 12:54 PM IST

अतिक्रमण हटाने से पहले सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी: हाईकोर्ट के आदेश के बाद नैनीताल के हल्द्वानी शहर के बहुचर्चित रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले ने अब जोर पकड़ लिया है. जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन आज से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई शुरू करने जा रहा है. दूसरी तरफ पीड़ित लोगों ने वनभूलपुरा क्षेत्र में सत्याग्रह शुरू कर दिया है. हजारों की तादाद में लोग धरना प्रदर्शन कर अतिक्रमण नहीं हटाए जाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारियों के साथ मौके पर मौजूद हैं.

वहीं, रेलवे अतिक्रमण पीड़ितों के साथ विधायक सुमित हृदयेश, सपा प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, सपा महासचिव शोएब अहमद व अन्य नेता शामिल हैं. लोगों का कहना है कि अगर हमारे घर उजाड़ दिए जाते हैं तो हम कहा जाएंगे. उनका कहना है पिछले कई दशकों से हजारों की संख्या में परिवार बसा हुआ है. लेकिन आज उनको उजाड़ने का काम किया जा रहा है. स्कूल में पढ़ रहे हमारे बच्चों का भविष्य भी खतरे में आ जाएगा. लोगों का कहना है कि उजड़ने वाले लोगों में बच्चें, महिलाएं और बुजुर्ग भी काफी बड़ी संख्या में है. ऐसे हालात में वह लोग कहां अपने सिर छिपाएंगे.
ये भी पढ़ेंः मसूरी के माल रोड पर वाहनों की एंट्री बैन, जानें कारण

गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 4365 भवनों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं. साथ ही प्रशासन व पुलिस से सहयोग करने के लिए कहा है.

अतिक्रमणकारियों के लाइसेंसी हथियार जमा करने के निर्देश: हाईकोर्ट के आदेश के बाद हल्द्वानी में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए हाई लेवल मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद 4,365 घरों पर बुल्‍डोजर चलाने की कार्रवाई शुरू होने जा रही है. आज मुनादी करवाई जा रही है. नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने अतिक्रमणकारियों से लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के दिए निर्देश दिए हैं. लाइसेंसी हथियारों का अतिक्रमण हटाते समय दुरुपयोग होने की आशंका है.

जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया है कि अतिक्रमण क्षेत्र थाना वनभूलपुरा में निवास कर रहे शस्त्र लाइसेंस धारकों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान लाइसेंसी शस्त्रों के दुरूपयोग की आशंका के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आदेश दिये गए हैं कि प्रभावित रेलवे भूमि के अतिक्रमण क्षेत्र में जो भी हथियार लाइसेंस धारक निवास करते हैं, एवं अन्य जनपदों से स्वीकृत लाइसेंस धारक जो वर्तमान में थाना वनभूलपुरा क्षेत्रार्न्तगत निवास कर रहे हैं, उनके लाइसेंसी शस्त्रों को तुरंत जमा कराए जाए.

अतिक्रमण हटाने के लिए आज है मुनादी: रेलवे प्रशासन 28 दिसंबर से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी करने के साथ-साथ पिलर बंदी की कार्रवाई शुरू करेगा. नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद वनभूलपुरा में रेलवे की 78 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होनी है. वनभूलपुरा के 4,365 घरों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया जाना है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान ड्रोन और वीडियो कैमरों से पूरे क्षेत्र पर निगरानी रखी जायेगी.

गौरतलब है कि हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर 4,365 कब्जाधारी पिछले कई सालों से कब्जा जमा कर बैठे हैं. इनके मकान रेलवे विस्तारीकरण में आड़े आ रहे हैं. अतिक्रमण को हटाने के लिए जनहित याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं. अतिक्रमण की जद में कई मंदिर, मस्जिद के अलावा स्कूल और सरकारी इमारतें भी आ रहे हैं.

Last Updated : Dec 28, 2022, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details